नोबिता के जिंदगी के अनोखे तथ्य
नोबिता के जिंदगी के अनोखे तथ्य : दोस्तों आप नोबिता को तो जानते ही होंगे। टीवी आशी के एक मशहूर कार्टून डोरेमोन का एक ज़रूरी हिस्सा है। दरअसल नोबिता कोई बहोत स्मार्ट लड़का नहीं था और है भी फिर भी कार्टून के एपिसोड्स में दिखाया जाता है की नोबिता दिल से बहोत अच्छा है।डोरेमोन एक बिल्लीनुमा रोबोट है। उसके पास एक चमत्कारी पॉकेट है, जिसमें हाथ डाल कर वह भविष्य के नए-नए गैजेट्स निकालता रहता है। डोरेमी रोबोट उसकी बहन है। वह डोरेमोन से ज्यादा एडवांस्ड रोबोट है (जहां डोरेमोन की शक्ति केवल 129.3 हॉर्सपावर है, वहीं डोरेमी की शक्ति 10,000 हॉर्सपावर है)। वह गैजेट्स का इस्तेमाल भी डोरेमोन से बेहतर तरीके से कर सकती है। तकनीकी रूप से बेहतर होने के बावजूद वह खुद पर घमंड नहीं करती और जब भी डोरेमोन को मदद की जरूरत होती है, वह अपनी टाइम-मशीन में बैठ कर हाजिर हो जाती है। जब उसका भाई डोरेमॉन ऑफ ड्यूटी होता है, तो वह नोबिता की मदद करती है।डोरेमोन को उसके बेहतर प्रदर्शन के लिए 1973 में जापान कार्टून एसोसिएशन एवार्ड (Japan Cartoonists Association Award) से नवाजा गया।
और वो बहोत भोला भी
वो स्कूल के होमवर्क नहीं करता। खेल कूद में ज्यादा अच्छा नहीं है। नोबिता के पिता नोबिको नोबी जापान के शहर तोक्या में एक असिस्टेंट मैनेजर की जॉब करते है। और नोबिता की माता तबको नोबी एक गृहणी है जो घर पर रहते हुए अपने बेटे नोबिता की देखभाल करती है पर दोस्तों नोबिता की ज़िन्दी अभी तक ऐसे हि चल रही थी की एक दिन वो अपने स्टडी डेस्क पर बैठ कर पढाई कर रहा था। तभी उसे कुछ खटर -पतर की आबाज आयी तो वो इधर उधर देखने लगा पर वह कोई नहीं था। और देखते ही देखते नोबिता का स्टडी टेबल की अलमारी बहोत तेजी से खुलती है और। नोबिता देखता ही रह जाता है वो देखता है की उस अलमारी से एक बच्चा और एक नीली बिल्ली निकलती है। नोबिता बहोत डर जाता है और हकलाती हुई आवाज में बोलता है को -को कौन हो तुम लोग तभी वो चौकता है जब वो लड़का कहता है की दादा जी डरिये मत मै आपका पोता हु। नोबिता कहता है की मई अभी छोटा हु और मेरी अभी तक शादी भी नहीं हुई है तो तुम बताओ मेरा पोता कहा से आया। तब वो लड़का समझाते हुए बोलता है की आप भले ही अभी छोटे है भले ही अभी आपके शादी नहीं हुई पर जब आप बड़े होंगे तो आपकी शादी तो होंगी ही और फिर आपके बचचे भी होंगे ही। फिर नोबिता बोलता है की जब होंगे तब होंगे न अभी मई छोटा हु। फिर लड़का समझाते हुए बोलता है. वही तो मै बताने की कोशिश कर रहा हु की 
Nobita kah per Rathe hai mer ko map dekho
ReplyDelete